Apply for Kanishth Sahayak and Tabla Sangatkar post (Date Extended)

Apply for Kanishth Sahayak and Tabla Sangatkar post (Date Extended)

महाविद्यालय द्वारा दिनांक 11.06.2025 को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन में आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथि को विस्तारित करते हुए निम्नलिखित स्थायी रिक्त पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं–

1. कनिष्ठ सहायक – 01 पद(अनारक्षित) वेतनमान 5200–20200 ग्रेड पे 2000 लेवल–03 शैक्षिक अर्हता शासानादेशसंख्या-19 / 2015 / 581 / सत्तर–2–2015–16(645)/2011 दिनांक 03 नवम्बर 2015 के अनुसार इण्टरमीडिएट के साथ साथ डोएक(DOEACC) सोसाइटी परिवर्तित नाम नाइलिट द्वारा प्रदत्त सीसीसीओसीसी प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष स्तर का प्रमाण–पत्र तथा हिन्दी/अंग्रेजी में क्रमशः 25/30 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति।

2. तबला संगीतकार – 01 पद(अनारक्षित) वेतनमान 5200–20200 ग्रेड पे 2000 लेवल–03 शैक्षिक अर्हता सम्बन्धित विषय के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा कम्प्यूटर संचालन में डोएक(DOEACC) सोसाइटी परिवर्तित नाम नाइलिट द्वारा प्रदत्त सीसीसीओसीसी प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष स्तर का प्रमाण–पत्र।

आयु सीमा – 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश शासनादेशानुसार छूट प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियम व शर्तें महाविद्यालय की वेबसाइट https://amdcspsn.org पर उपलब्ध है। नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों; प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों तथा कम्प्यूटर समकक्ष प्रमाण पत्र एवं रु0 1000 का डिमाण्ड ड्राफ्ट जो प्रबंधक, अम्बिका प्रसाद मिश्र डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के पक्ष में देय हो, के साथ संलग्न करके दिनांक 31.07.2025 तक महाविद्यालय पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा जमा करेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।

अमितेश अमित  
सचिव / प्रबंधक