College Vacancies for the post of Kanishth Sahyak and Tabla Sangatkar

College Vacancies for the post of Kanishth Sahyak and Tabla Sangatkar

महाविद्यालय में निम्नलिखित स्थायी रिक्त पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं–  

1. कनिष्ठ सहायक – 01 पद (अनारक्षित) वेतनमान 5200—20200 ग्रेड पे 2000 लेवल—03 शैक्षणिक अहर्ता शासनादेश संख्या–19 /2015/581/स्तर–2–2015–16(645)/2011 दिनांक 03 नवम्बर 2015 के अनुरूप इण्टरमीडिएट के साथ साथ डोएक(DOEACC) सोसाइटी परिवर्तित नाम नाइलिट द्वारा प्रदत्त सीसीसी/सीओ  प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नाम संस्थान से समकक्ष स्तर का प्रमाण-पत्र तथा हिन्दी/अंग्रेजी में  क्रमशः 25/30 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति।  

2. तबला संगतकार – 01 पद (अनारक्षित) वेतनमान 5200—20200 ग्रेड पे 2000 लेवल—03 शैक्षणिक अहर्ता  संबंधित विषय के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा कम्प्यूटर संचालन में  डोएक(DOEACC) सोसाइटी परिवर्तित नाम नाइलिट द्वारा प्रदत्त सीसीसी प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा  मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष स्तर का प्रमाण-पत्र।  

आयु सीमा – 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।  आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश शासनादेशानुसार छूट प्रदान की  जायेगी। नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने प्रार्थना पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक अंकोलियों एवं  प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं कम्प्यूटर सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं ₹1000 का डिमांड ड्राफ्ट जो  प्रबंधक, आर्य महिला डिग्री कॉलेज, शाहजहाँपुर के पक्ष में देय हो, के साथ संलग्न करके विज्ञापन पत्र  के 30 दिनों के अन्दर महाविद्यालय कार्यालय में हस्त दशा में खुद रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट द्वारा जमा होंगे।  निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।  

अमितोष अमित  
सचिव / प्रबंधक